ऊना में कामगारों की मांगों को लेकर विधायक राकेश सिंघा ने बुलंद की आवाज, सरकार पर साधा निशाना

Saturday, Jun 11, 2022 - 06:27 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला ऊना के गगरेट में स्थित ल्यूमिनस उद्योग में कामगार यूनियन और उद्योग प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने कामगारों के हक में आवाज बुलंद की है। 9 से 11 जून तक की गई हड़ताल के अंतिम दिन शनिवार को ठियोग के विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा ने कामगारों के हितों की अनदेखी करने का आरोप जड़ते हुए सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ सरकार इस महंगाई में आम जनता का साथ देने की बजाय पूंजीपति वर्ग का साथ देकर कमजोर वर्गों को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस उद्योग के कामगार पिछले 4 वर्षों से प्रबंधन द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जा रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि न तो इनकी आवाज श्रम विभाग सुन रहा है, न ही प्रशासन ने इनकी तरफ ध्यान दिया और न ही सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राहत देने का काम कर रही है। 

अड़ियल रवैया अपनाए हुए है उद्योग प्रबंधन
उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन लगातार अड़ियल रवैया अपनाए हुए है, जिसके चलते मांगपत्र पर समझौता न करना व लगातार मजदूरों को प्रताड़ित करना, विभागीय तबादला, गैर-कानूनी वेतन कटौती, मानसिक प्रताड़ना व न्यायालय द्वारा बहाल किए मजदूरों को काम पर नहीं लिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कानूनी रूप से उद्योग प्रबंधन को दिया गया मांग पत्र भी अभी तक उद्योग प्रबंधन की फाइलों में धूल फांक रहा है। उन्होंने कहा कि भीषण महंगाई के इस दौर में सरकार कामगारों को क्या राहत दे रही है, सरकार को यह सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए। उद्योग के कामगार यदि 4 वर्षों से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से बढ़ती महंगाई का इनके और उनके परिवारों पर गहरा असर है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay