जिन्हें विकास नहीं दिख रहा, वो करवाएं अपनी आंखों का चैकअप : राणा

Friday, Feb 21, 2020 - 03:52 PM (IST)

 

सुजानपुर : शुक्रवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने चबूतरा व मझोग-सुल्तानी पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनीं व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर उन्होंने मझोग-सुल्तानी पंचायत के पद्दर व पंजाली गांव के शमशानघाट की वर्षाशालिका के लिए 1 लाख रुपए, देई का नौण पंचायत के पन्याला गांव में वर्षाशालिका निर्माण के लिए 1 लाख रुपए व चबूतरा पंचायत के गांव सचूही गांव में सडक़ निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत किए। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि तंग सोच वाले जिन लोगों को अब भी यही दिखता है कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं, वो अपनी आंखों का चैकअप जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में विधायक निधि का पूरा पैसा जनता की मांग पर उनकी समस्याओं के अनुसार खर्च किया जा रहा है जबकि विधायक प्राथमिकता योजना में भी काम डाले गए हैं।

उन्होंने कहा कि उनका मकसद सुजानपुर विस क्षेत्र को विकास के मामले में पहले नंबर पर लाने का है जिसके लिए जनता से ही उनकी समस्याओं व दिक्कतों के बारे में जानकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में कुछ छोटी सोच के लोग विकास कार्यों में अडंगा डाल रहे हैं लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि विकास कार्यों में टांग फंसाकर वो उस जनता के साथ धोखा कर रहे हैं जिन्हें आने वाले समय में जनता ही जरूरी व माकूल जबाव दे देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार ऐसाकोई काम नहीं कर पाई है जिससे कि डबल इंजन की सरकार कहीं दिख रही है। हर वर्ग को प्रताडि़त करने का लक्ष्य वर्तमन सरकार ने रखा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की इस सरकार में बेरोजगारों की फौज बड़ी होती जा रही है। जी.डी.पी. दर निम्र स्तर पर पहुंच चुकी है और देश का हर वर्ग केंद्र सरकार से परेशान है। प्रदेश में भी नशे को बढ़ावा देने वाली सरकार बेतुके फैसले लेती जा रही है जिससे कि महिलाओं में बड़ा रोष पनप गया है।

kirti