केंद्र सरकार ने गृहिणियों की रसोई पर उतारा दिल्ली की हार का गुस्सा : राजेंद्र राणा

Wednesday, Feb 12, 2020 - 06:26 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में हार के बाद केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलैंडरों में 150 रुपए की बढ़ौतरी कर जनता पर अपना गुस्सा उतारा है। जारी प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि यह हिटलरशाही नहीं तो और क्या है। ऐसे निर्णय लेकर सरकार क्या जताना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह जनता को धमकाने वाली घटिया राजनीति है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ही महंगाई ने रसोई का जायका बिगाड़ रखा है। प्याज के दाम अब तक रुला रहे हैं लेकिन अब अचानक घरेलू गैस सिलैंडर के दामों में इतनी ज्यादा बढ़ौतरी से जनता पर और ज्यादा बोझ पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार अब भी सबक नहीं ले रही हैं तथा मुद्दों को भटकाने, जनता को लड़ाने व तानाशाही राजनीति पर उतारू हैं जबकि जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि अपने मन की बात कहने वाले देश के मुखिया जनता के मन की बात भी सुनते और उसका समाधान करते लेकिन सरकार अपनी ही धुन में मस्त है जबकि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

Vijay