सुजानपुर में 28 मई को होगा राष्ट्र रक्षा यज्ञ, प्रदेश के लोगों में जबरदस्त उत्साह : राजेंद्र राणा

Thursday, May 26, 2022 - 08:07 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): समाज में फिर से भाईचारा व सौहार्द का वातावरण कायम करने के लिए सर्वकल्याणकारी संस्था सुजानपुर में राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी सर्वकल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं अन्य पदाधिकारियों ने हमीरपुर के सर्किट हाऊस में मीडिया से मुखातिब होते हुए दी। प्रैस कॉन्फ्रैंस में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि बीजेपी सत्ता की पैंतरेबाजियों व जुमलाबाजियों के बीच नफरत, धार्मिक उन्माद, आतंकवाद, जातिगत बैर जैसे कई संवेदनशील मसले व मुद्दों के कारण देश के समाज पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। इसी खतरे को देखते हुए सौहार्दपूर्ण व संपन्नतापूर्ण समाज की स्थापना करने के लिए सर्वकल्याणकारी संस्था ने 28 मई को सुजानपुर के ऐतिहासिक प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में 21 प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों से यज्ञ करवाया जाएगा। 

राणा ने बताया कि यज्ञ का यह सिलसिला भविष्य में भी प्रदेश के कई स्थानों पर जारी रखने का फैसला संस्था के पदाधिकारियों ने दिया है। यह धार्मिक आयोजन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक रहेगा। इसमें बड़ी संख्या में साधु समाज को जुटाने के भी इंतजाम किए गए हैं। राणा ने कहा कि जब हुकूमत व हुकमुरानों से जनता को न्याय की कोई उम्मीद शेष नहीं बचती है तो ईश्वर ही एकमात्र सहारा बनते हैं। इसी मकसद से सुजानपुर में समाज कल्याण के लिए नारायण गायत्री यज्ञ की शुरूआत की जा रही है, जिसमें किसी भी जाति, किसी भी धर्म व किसी भी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता सामाजिक कल्याण के लिए भाग ले सकते हैं। 

राणा ने कहा कि पंजाब जब आतंकवाद की आग में जल रहा था तब भी देवभूमि हिमाचल इससे अछूता रहा लेकिन बीजेपी के राज में धर्मशाला विधानसभा परिसर में विवादित झंडे फहराने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने यह साबित कर दिया है कि आंतकवादी शक्तियों के घातक मंसूबों की बुरी नजर अब इस देवधरा पर भी पड़ी है जो कि सरकार की सरासर नाकामी है। भय, भूख व भ्रष्टाचार के दौर से निकलने व महंगाई, बेरोजगारी व लोकतंत्र पर से आम जन का भरोसा खत्म होने के कारण बने वातावरण को लेकर इस तरह के यज्ञों को करने का फैसला सर्वकल्याणकारी संस्था ने लिया है ताकि आम जन के हितों की रक्षा करने में नाकाम बीजेपी सरकार द्वारा बनाए गए वातावरण से ईश्वर कृपा से जनता को निकाला जा सके। राणा ने कहा कि वह ईश्वर पर आगाध श्रद्धा व अटूट विश्वास रखते हैं और वह यकीनी तौर पर कह सकते हैं कि यह यज्ञ समाज की संपन्नता, अमीरी-गरीबी का भेदभाव मिटाने, बेरोजगारी, महंगाई से निपटने के लिए कारगर साबित होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay