BJP की तानाशाही से निजात पाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही जनता : राजेंद्र राणा

Wednesday, Apr 13, 2022 - 06:20 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): सुजानपुर की ग्राम पंचायत जोल लम्बरी के सौड़ में 3 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनी सेया ख्वाजा पीर की भव्य सराय का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर धनी राम डोगरा व ग्राम पंचायत जोल लम्बरी के प्रधान सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। सेया ख्वाजा पीर समीति रजिस्टर नं. 2958 एच द्वारा आयोजित ख्वाजा पीर दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राजेंद्र राणा ने जहां कुश्ती प्रदर्शन का आनंद लिया वहीं राणा ने कहा कि क्षेत्र में होने वाले दंगल भाईचारे व आम जनता के मनोरंजन का प्राचीन व मुख्य साधन है। जिसको ख्वाजा पीर समीति जोल लम्बरी बखूबी निभाती आ रही है। राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी को लगातार बढ़ाकर जहां आम नागरिकों का चैन और सुकून छीना है, वहीं प्राचीन मनोरंजन के साधन दंगल आम आदमी का मनोरंजन करने व खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का मुख्य मंच बन रहे हैं। 

राणा ने कहा कि लगाता बढ़ती महंगाई के दौर में आम नागरिक बुरी तरह से आहत व पीड़ित है। आम लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति लगातार बढ़ा है। राणा ने कहा कि अब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि चुनाव में बीजेपी सरकार की तानाशाही से निजात पाई जा सके। राणा ने कहा कि अब तक के इतिहास की बीजेपी सरकार ऐसी सरकार साबित हुई है जिसने न केवल प्रदेश की जनता के जनादेश का अपमान किया है बल्कि जनता द्वारा दिए गए प्रचंड जनादेश का भी नाजायज फायदा उठाया है, जिस कारण से समाज का हर वर्ग सरकार की तानाशाही नीतियों से बुरी तरह तंग आ चुका है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay