सुजानपुर को 2 डिवीजन देकर CM जयराम ने दिखाया बड़ा दिल : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 06:29 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): बीजेपी सरकार द्वारा सुजानपुर को 2 विभागों के डिवीजन दिए जाने पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है। राणा ने कहा कि सुजानपुर को एक जल शक्ति डिवीजन व एक विद्युत डिवीजन देने का आग्रह करते हुए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से व्यक्तिगत तौर पर मिले थे। इस बारे में उन्हें लिखित चिट्ठी भी दी थी। 26 फरवरी को इस व्यक्तिगत भेंट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर को 2 डिवीजन दिए जाने का आश्वासन दिया था। वहीं बजट सत्र के दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में इन डिवीजनों को खोलने के साथ ओल्ड बमसन में डिग्री कॉलेज व टौणीदेवी में एसडीएम कार्यालय खोलने की भी मांग रखी थी। इनमें से 2 मांगों को पूरा करते हुए सुजानपुर होली मेले के दौरान उक्त 2 विभागों के डिवीजनों को खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। 
PunjabKesari, Letter Image

राणा ने कहा कि दलगत व व्यक्तिगत बैर-विरोध की राजनीति से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा दिल दिखाते हुए सुजानपुर के लिए जो 2 डिवीजन दिए हैं उसके लिए वह उनके धन्यवादी रहेंगे। सुजानपुर में मुख्यमंत्री द्वारा 2 डिवीजन की मांग को पूरा किए जाने पर वह सुजानपुर की जनता की ओर से भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार भी प्रकट करते हैं। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले का वह सुजानपुर की जनता की ओर से खुले मन से स्वागत करते हैं। राणा ने कहा कि इन 2 डिवीजनों के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओल्ड बमसन में डिग्री कॉलेज व टौणीदेवी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग के साथ कुछ अन्य मांगें भी विधानसभा सत्र के दौरान रखी थी। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन्हें भी जल्द पूरा करेंगे। विधायक राजेंद्र राणा ग्राम पंचायत पनोह के महिला मंडल सम्मान समारोह में बोल रहे थे। जहां उन्होंने 2 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टैंट देकर सम्मानित किया जबकि 4 स्वयं सहायता समुहों को एक-एक टेंट भी दिया गया। 

राणा ने कहा कि सुजानपुर को 2 विभागों के डिवीजन खोलने की घोषणा करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साबित कर दिया है कि विकास की विचारधारा पर दलगत राजनीति की छाप नहीं पड़नी चाहिए। हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं को जयराम ठाकुर द्वारा सुजानपुर में 2 विभागों के डिवीजन दिए जाने पर नाराजगी हो सकती है लेकिन यह नाराजगी महज व्यक्तिगत खुन्नस के कारण ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि जहां तक सुजानपुर के विकास की बात है तो उन्होंने सुजानपुर के विकास के लिए न दिन देखा, न रात देखी है। जब भी, जैसे भी, जहां भी उन्हें अवसर प्राप्त हुआ उन्होंने सुजानपुर के विकास के लिए संघर्ष व प्रयास करने से नहीं चूके। शायद इसी कारण की गंभीरता को समझते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर में 2 डिवीजन खोलने का ऐलान किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News