विधानसभा सत्र में गूंजेगा विधायक सुधीर शर्मा को धमकी देने वाला मामला : राजेंद्र राणा

Saturday, Feb 24, 2024 - 08:50 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में गुंडागर्दी व मारपीट करने वाले कौन लोग हैं, कौन ऐसे लोग हैं जो विधायकों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। कौन ऐसे लोग हैं जो इस तरह का काम करवा रहे हैं। इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान 26 फरवरी को उठाया जाएगा, यह बात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए शर्मनाक बात है कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि वे इन दोनों घटनाओं की निंदा करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए मुख्यमंत्री से स्वयं बात करेंगे, इन दोनों घटनाओं की पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

इस तरह के कार्यों में संलिप्त लोगों को किया जाए बेनकाब 
राजेंद्र राणा ने कहा कि एक तरफ जहां धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ मारपीट की गई है। बीते 2 दिनों में ये दो घटनाएं सामने आई हैं। राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अराजकता का माहौल कैसे पनप रहा है, ऐसे लोगों के ऊपर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। जो लोग इस तरह के कार्यों में संलिप्त हैं उन्हें बेनकाब किया जाए। 

विधायक और पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनमानस का क्या हाल होगा
विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश में विधायक और पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनमानस का क्या हाल होगा, यह गहन चिंता की बात है। इस बात को हल्के में न लेकर पूरे जोर-शोर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र में सोमवार को उठाया जाएगा और इस पर जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि बिलासपुर में पूर्व विधायक के साथ जो मारपीट हुई है उसमें कुछ आरोपियों को पकड़ा गया है लेकिन धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी किसने दी, किस इरादे से दी है, इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay