एनआईटी में स्वीकृत पदों पर रैगुलर भर्ती न करना दाल में कुछ काला : राजेंद्र राणा
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 06:31 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने एक बार फिर हमीरपुर स्थित एनआईटी संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एनआईटी के पूर्व निदेशक को पद से हटाए जाने से इस संस्थान में हुई अनियमितताओं व गड़बड़ के पाप नहीं धुलने वाले बल्कि पूर्व निदेशक के कार्यकाल में हुई भर्तियों के बारे में सरकार ने जिस तरह चुप्पी साध रखी है, उससे यह साफ लगता है कि इस पूरे गड़बड़झाले के तार कई हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़े हुए हैं।
राणा ने कहा कि सूत्रों के अनुसार एनआईटी हमीरपुर के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने क्लेरिकल के 250 से अधिक पदों को रैगुलर आधार पर भरने की मंजूरी प्रदान की हुई है लेकिन इन पदों को नियमित आधार पर भरने की बजाय आऊटसोर्स आधार पर भरने की जो चोरी-छिपे कवायद चल रही है, उससे साफ पता चलता है कि विधानसभा चुनावों से पहले अपने चहेतों को पिछले दरवाजे से इस संस्थान में एडजस्ट करने की कोशिश की जा रही है और एक बार फिर से मेहनती व प्रतिभाशाली पात्र युवाओं की अनदेखी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस खेल में शामिल लोगों को बेनकाब किया जाएगा और प्रतिभा की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश में पुलिस भर्तियों में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई और भर्तियां कैंसिल करनी पड़ीं, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ। अब एक बार फिर से सत्ता में बैठे कुछ लोग अपने दलगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए युवाओं के भविष्य को दांव पर लगाने के जो मंसूबे पाले हुए हैं, उन्हें हरगिज पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
राणा ने एनआईटी के पूर्व निदेशक प्रोफैसर विनोद यादव के कार्यकाल में नियुक्तियों और पदोन्नतियों में हुई कथित अनियमितताओं की जांच ठंडे बस्ते में डाले जाने पर भी अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने इस बारे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के प्रधान सचिव और गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव गृह को भी पत्र लिखकर मामले का तुरंत संज्ञान लेने को कहा है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग आवश्यक योग्यताएं और पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते थे, उन पर एनआईटी संस्थान पूरी तरह मेहरबान रहा था और पात्र लोगों की अनदेखी हुई थी। राजेंद्र राणा ने अपने पत्र में यह भी जानना चाहा है कि इन अनियमितताओं के आरोप में पद से हटाए गए एनआईटी के पूर्व डायरैक्टर प्रोफैसर विनोद यादव को सरकार द्वारा टर्मिनेट किया गया है या नहीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी