सुजानपुर के खैरी में काऊ सैंक्चुरी के निर्माण की जांच करवाएं मुख्यमंत्री : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 09:22 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर की ऐतिहासिक होली के समापन पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा सदन में वरिष्ठ साथी होने के नाते मैं सुजानपुर की धरती पर व्यक्तिगत तौर पर उनका स्वागत व अभिनंदन करता हूं। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। राणा ने कहा कि सियासत अपनी जगह है लेकिन प्रेम व उल्लास के प्रतीक के उत्सव अपना एक अलग स्थान व मुकाम रखते हैं। आपसी भाईचारे को बनाए रखने के प्रतीक सुजानपुर की ऐतिहासिक होली पर वह प्रदेश के मुखिया को भी होली की बधाई प्रेषित करते हैं। 

राणा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री इसी रोज सुजानपुर के खैरी में 2 करोड़ 56 लाख की लागत से बनी काऊ सैंक्चुरी का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता की ओर से बार-बार इस काऊ सैंक्चुरी के निर्माण में भारी गोलमाल की आशंका की मांग को मुख्यमंत्री गंभीरता से लें और जनता की मांग को देखते हुए इस काऊ सैंक्चुरी के निर्माण गुणवत्ता की जांच करवाएं ताकि यह खुलासा हो सके कि इस करोड़ों के निर्माण में किस-किस ने व किसकी शह से अपने हाथ रंगे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं देख सकते हैं कि अभी हाल ही में बनी इस काऊ सैंक्चुरी की स्थिति क्या है। 

राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता जानना चाहती है कि ऐसे कौन से कारण थे कि करोड़ों का यह निर्माण कार्य बीजेपी के ठेकेदार टाइप नेताओं को सौंपा गया, जिसमें जरूरी औपचारिकताओं को नजरअंदाज किया गया क्योंकि दबाव ऊपर से था और उस दबाव व प्रभाव में करोड़ों का यह निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गया है। उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता व इसमें हुई फाइनांशियल गड़बड़ियों की जांच करवाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News