माननीयों का यात्रा भत्ता बढ़ाने का ज्वाली में अनोखा विरोध (Video)

Sunday, Sep 01, 2019 - 04:56 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान): हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों, मंत्रियों के यात्रा भत्तों में बढ़ौतरी के विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया लेकिन इस बढ़ौतरी को लेकर प्रदेश में विरोध भी सामने आ रहा है। सुंदरनगर में विधायकों के लिए जहां भीख मांग कर विरोध जताया जा रहा है, वहीं ज्वाली में इसका विरोध जताने के लिए लोगों ने कटाक्ष के तौर पर बीजेपी विधायक अर्जुन के आभार जताने वाले पोस्टर जगह-जगह चस्पां कर दिए हैं।

पोस्टर पर तो अुर्जन की फोटो के नीचे यात्रा भत्ता बढ़ाने पर आभार लिखा गया है, जबकि ये यात्रा भत्तों में बढ़ौतरी के विरोध जताने का एक अनोखा तरीका अपनाया गया है। ज्वाली में जगह-जगह लगे पोस्टर लोगों में खासे चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग इस विषय को लेकर खूब चुटकियां ले रहे हैं। उधर, पुलिस ने करवाई करते हुए विधायक के नाम के पोस्टरों को हटा दिया है।

Vijay