नंगे पांव नलकूप का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं विधायक, विभाग व ठेकेदार को दी ये चेतावनी

Wednesday, Jul 04, 2018 - 09:20 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने भोग्रवां पंचायत के अंतर्गत गांव ललेतरां में चल रहे नलकूप कार्य का औचक निरीक्षण किया। खास बात यह रही कि जहां विधायक ने निरीक्षण किया वहां विधायक की गाड़ी वर्षा के कारण नहीं जा सकी और विधायक ने पैदल नंगे पांव जाकर मौके का निरीक्षण किया। ललेतरां में नलकूप लगने से लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। विधायक ने उक्त गांव के लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही विभाग के अधिकारियों को उनके शीघ्र हल करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।


सूरजपुर व ठठोली में भी सुनीं जनसमस्याएं
इसके अतिरिक्त विधायक ने सूरजपुर व ठठोली गांव में भी लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक ने ललेतरां में विभाग व ठेकेदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि प्राय: क्षेत्र के कुछ हैंडपंप गर्मियों में सूख जाते हैं लेकिन अब जो भी नलकूप-हैंडपंप लगाए जाएं वो गर्मियों में न सूखें। विभाग व ठेकेदार इस बात को सुनिश्चित बनाएं और यदि कोई नलकूप अथवा हैंडपंप गर्मियों में सूखता है तो इसके लिए विभाग व ठेकेदार ही उत्तरदायी होंगे।

Vijay