MLA मनोहर धीमान बोले- बिना किसी शर्त के होंगे BJP में शामिल

Tuesday, Jun 27, 2017 - 10:54 AM (IST)

डमटाल: विधायक मनोहर धीमान बहुत जल्द भाजपा में विधिवत रूप से अपनी एंट्री दर्ज करवाएंगे और बिना शर्त पार्टी के लिए काम करेंगे। सोमवार को अपने घर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने यह खुलासा किया। बाद में विधायक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले 3 दशक से भाजपा के साथ जुड़ा हूं और मरते दम तक पार्टी का सिपाही रहूंगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भाजपा में बिना शर्त पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं और जहां तक पार्टी के टिकट का सवाल है पार्टी जिसको भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, उसका साथ बिना शर्त दूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अपने कार्यकर्ताओं के कहे अनुसार ही उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को अपना समर्थन दिया था न कि अपने निजी हित के लिए लेकिन कुछ एकाध लोगों को क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 सालों में हुए विकास नहीं दिख रहा या पचा नहीं पा रहे। 


पार्टी का एजैंडा लोगों को जोड़ना है न कि तोड़ना
उन्होंने कहा कि पार्टी का एजैंडा लोगों को जोड़ना है न कि तोड़ना। विधायक ने कहा कि किसी भी दल का या कोई भी व्यक्ति परिवर्तन रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकता है। इसके उपरांत उन्होंने अपनी उपलब्धियों को गिनाया। कंदरोड़ी बाई अट्टारिया में छोछ खड्ड पर 12 करोड़ रुपए की लागत से पुल का टैंडर हो चुका है। किसानों के लिए सब्जी मंडी और अनाज मंडी को बहुत जल्द किसानों के लिए खोला जा रहा है। भूमि चिन्हित कर ली गई है। विधायक ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और नशेबाजी के अवैध कारोबार करने वालों को चेताया है कि जल्द अपना अवैध कारोबार बंद करें। इस अवसर पर कांगड़ा को-आप्रेटिव बैंक के निदेशक सुनील पाधा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।