Chamba: विधायक नीरज नैय्यर ने सामुदायिक केंद्र भवन तथा खेल परिसर निर्माण की रखी आधारशिला
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 09:21 AM (IST)

चंबा। विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत उदयपुर में सामुदायिक केंद्र भवन तथा बहुउद्देशीय खेल परिसर निर्माण की आधारशिला रखी। नीरज नैय्यर ने इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत उदयपुर में एक भव्य सामुदायिक केंद्र तथा बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा तथा निर्माण कार्यों पर 2 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय खेल परिसर में क्रिकेट, बास्केटबॉल, राइफल शूटिंग रेंज सहित विभिन्न खेलकूद गतिविधियों के लिए सुविधाएं युवाओं तथा खेल प्रेमियों को उपलब्ध होगी।
नीरज नैय्यर ने स्थानीय युवाओं तथा पंचायत वासियों द्वारा अपने श्रमदान से तैयार किए गए खेल मैदान के कार्य पर उनकी सराहना की । विशेष कर युवाओं को नशे के दलदल से दूर रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियां किसी भी व्यक्ति के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य को सही रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे युवाओं में अनुशासन तथा टीम भावना बढ़ने के साथ में शारीरिक दम-खम भी बढ़ता है। उन्होंने विशेष कर युवा वर्ग से सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग सुनिश्चित बनाने तथा बहुआयामी गतिविधियों में हिस्सा लेने का भी आग्रह किया ।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान स्थानीय युवाओं तथा पंचायत वासियों द्वारा अपने श्रमदान से तैयार किए गए खेल मैदान के कार्य पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सामुदायिक जनशक्ति से कार्यों का सिद्धांत उनके ट्रस्टीशिप, ग्राम स्वराज, सर्वोदय और आत्मनिर्भरता जैसे विचारों पर आधारित था। उनका मानना था कि जनशक्ति ही किसी भी सामाजिक परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत है, और इसके माध्यम से समाज में सुधार किए जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को ज़िला प्रशासन द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, वन मंडल आधिकारी प्रतिज्ञा कुमार तथा रजनीश महाजन, खंड विकास आधिकारी महेश चंद, ज़िला खेल आधिकारी भूपेश, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार, राष्ट्रीय उच्च मार्ग मीत शर्मा, पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एससी नैयर व मनुज शर्मा,प्रधान ग्राम पंचायत उदयपुर ओमकार सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।