सरकार कुछ भी करे उठाते रहेंगे जनता की आवाज, चाहे जेल भी क्यों न जाना पड़े : सुंदर सिंह ठाकुर

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 04:38 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): शिमला विधानसभा सत्र के बाहर पहले दिन के हंगामे के बाद अब कांग्रेस भाजपा के बीच सियासी धमासान मचा हुआ है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रैस वार्ता कर सरकार के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पहली बार परंपराएं तोड़ी गई हैं और राज्यपाल के अभिभाषण को कट शाॅर्ट करना यह पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष विधानसभा के बाहर शांतिपूर्वक तरीके से नारेबाजी कर रहा था। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने विपक्ष के विधायकों को धक्का मारा, जिसके बाद माहौल खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों पर एफआईआर हुई है तो विधानसभा उपाध्यक्ष पर भी एफआईआर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने इस घटना का वीडियो देखा है कि सरकार के यह दोहरे मापदंड क्यों है। सरकार विपक्षी विधायकों काे विधानसभा से दूर रख सकती है लेकिन जनता के दिल से दूर नहीं रख सकती। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।

सरकार ने 1 जुर्म में 2 कानून किए लागू

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक जुर्म में 2 कानून लागू कर दिए और विधानसभा के अंदर विपक्ष ने ऑव्स्ट्रेशन किया है तो विधानसभा से निलंबन लिया और दूसरी तरफ विधायकों पर एफआईआर कर दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर एफआईआर नहीं होती, ऐसे में सरकार ने विपक्षी विधायकों को विधानसभा से दूर रखने के लिए यह कार्यवाई की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण की काॅपी झूठ का पुलिंदा है जिसमें जनता से जुड़े मुद्दे नहीं हैं, ऐसे में प्रदेश में बढ़ती महंगाई, पैट्रोल-डीजल की कीमतें,रसोई गैस, बैकडोर भर्ती एंट्री, ओल्ड पैंशन स्कीम, किसान बिलों, कम्प्यूटर शिक्षकों, पुलिस कर्मियों के मसले पर सरकार बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के 15 विधायक पूरे विधानसभा में विधानसभा के अंदर और 5 विधायक विधानसभा के बाहर सरकार को घेरेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News