MLA कमलेश कुमारी ने लिया टीकाकरण अभियान का जायजा, लोगों से की ये अपील

Monday, May 17, 2021 - 04:26 PM (IST)

भोरंज (ब्यूरो): 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान सोमवार को भोरंज उपमंडल में भी शुरू हो गया है। पहले दिन भोरंज और जाहू में टीकाकरण आरंभ किया गया। विधायक कमलेश कुमारी ने स्वयं टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अभियान का जायजा लिया और उपस्थित लोगों से आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने तथा कोरोना से संबंधित अन्य सभी सावधानियों का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना संकट का दृढ़ता एवं दूरदर्शिता के साथ मुकाबला कर रही है। इस संकट के दौरान सरकार ने हर वर्ग को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने विधायक को टीकाकरण से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की जानकारी दी।

Content Writer

Vijay