विधायक नरेंद्र ठाकुर ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 38 लाभार्थियों को बांटे चैक

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 04:49 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शनिवार को जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय परिसर में नागरिक अधिकार संरक्षण-1955 और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी सरकार ने कई नियम-अधिनियम बनाए हैं। इस अवसर पर विधायक ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के 38 लाभार्थियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए के चैक प्रदान किए। उन्होंने अनुवर्ती योजना के तहत 94 महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित कीं। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा व तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।
PunjabKesari, MLA and Beneficiaries Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News