नूरपुर अस्पताल में अब हर ओ.पी.डी. के बाहर बनेगी पर्ची,विधायक ने किया औचक निरीक्षण

Friday, Aug 02, 2019 - 12:27 PM (IST)

नूरपुर(स.ह.): नूरपुर अस्पताल की बीमार व्यवस्था को उजागर करने के बाद क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया ने कड़ा संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह 8 बजे अचानक अस्पताल में व्यवस्था को जांचा। विधायक ने अस्पताल में पिछले गेट से एंट्री की जहां ओ.पी.डी. के लिए पर्चीयां बनाई जाती हैं।

इस दौरान विधायक ने ओ.पी.डी. पर्ची बनने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा पाया कि लोगों को ओ.पी.डी. पर्ची बनवाने के लिए असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। औचक निरीक्षण के बाद विधायक ने एस.एम.ओ. को हर डाक्टर के कमरे में ओ.पी.डी. पर्चा बनाने की कवायद शुरू करने के आदेश दिए। विधायक ने कहा कि इस योजना को ट्रायल के रूप में शुरू किया जाएगा। यदि यह ट्रायल सफल नहीं हो सका तो उसके बाद नए ओ.पी.डी. ब्लाक का निर्माण किया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna