15 दिन से मुख्यातिथि का इंतजार कर रहे BBN कॉलेज में लगे टैंट, MLA ने प्रशासन किया तलब

Saturday, Mar 14, 2020 - 01:39 PM (IST)

बड़सर (अशोक): बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में 15 दिन से लगे टैंट बारिश और खराब मौसम का शिकार हो रहे हैं। बताया जा रहा है दो सप्ताह पहले ये टैंट लगाए थे जो अभी तक नहीं उतारे गए। जो कि फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रहे हैं। लिहाजा अब बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल ने इसकी जवाबदेही के लिए कॉलेज प्रशासन को तलब किया है।

दरअसल करीब 15 दिन पहले बीबीएन कॉलेज का पारितोषिक वितरण समारोह होना था, जिसके लिए केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के लिए तमाम तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन व्यस्त शेड्यूल होने के चलते मंत्री कार्यक्रम के लिए वक्त नहीं दे पाए और कॉलेज का पारितोषिक वितरण फिलहाल नहीं हो पाया। मामले में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही तब सामने आई जब 15 दिन बाद भी इन टैंटों को नहीं उतारा गया। लापरवाही को देखते हुए विधायक लखनपाल ने प्रशासन को तलब किया है और जवाब देने को कहा है।



आपको बता दें कि प्रदेश में चार दिन से लगातार बारिश हो रही है और टैंट इस बारिश में लगे हुए हैं और अगर आलम यही रहा तो ये कभी भी दो फाड़ हो सकते हैं।

kirti