15 दिन से मुख्यातिथि का इंतजार कर रहे BBN कॉलेज में लगे टैंट, MLA ने प्रशासन किया तलब

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 01:39 PM (IST)

बड़सर (अशोक): बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में 15 दिन से लगे टैंट बारिश और खराब मौसम का शिकार हो रहे हैं। बताया जा रहा है दो सप्ताह पहले ये टैंट लगाए थे जो अभी तक नहीं उतारे गए। जो कि फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रहे हैं। लिहाजा अब बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल ने इसकी जवाबदेही के लिए कॉलेज प्रशासन को तलब किया है।

दरअसल करीब 15 दिन पहले बीबीएन कॉलेज का पारितोषिक वितरण समारोह होना था, जिसके लिए केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के लिए तमाम तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन व्यस्त शेड्यूल होने के चलते मंत्री कार्यक्रम के लिए वक्त नहीं दे पाए और कॉलेज का पारितोषिक वितरण फिलहाल नहीं हो पाया। मामले में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही तब सामने आई जब 15 दिन बाद भी इन टैंटों को नहीं उतारा गया। लापरवाही को देखते हुए विधायक लखनपाल ने प्रशासन को तलब किया है और जवाब देने को कहा है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि प्रदेश में चार दिन से लगातार बारिश हो रही है और टैंट इस बारिश में लगे हुए हैं और अगर आलम यही रहा तो ये कभी भी दो फाड़ हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News