विधायक आशा कुमारी ने पुखरी में किया पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन

Wednesday, Sep 08, 2021 - 04:00 PM (IST)

डल्हौजी( शमशेर महाजन): डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने पुखरी में पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले विधायक ने ग्राम पंचायत पुखरी में जनसमस्याओं को सुना और और बाद में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव में लाइब्रेरी खोलने का मकसद यह है कि गांव के बच्चे किसी गलत संगत में न जाएं और उनका लगाव किताबों की तरफ हो ताकि उनको दुनिया के बारे में  नई-नई जानकारियां भी मिलती रहें। उन्होंने कहा कि इस गांव के यूथ क्लब के सदस्यों ने लाइब्रेरी का सपना देखा था जो आज सकारा हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी से बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत आगे जाकर नौकरियों पर लगेंगे। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी होने पर बच्चों का लगाव मोबाइल को छोड़कर किताबों की तरह लगेगा जिससे वे पढ़ाई करने में ज्यादा सक्षम होंगे। इस अवसर पर पुखरी के लोगों ने लाइब्रेरी के निर्माण के लिए विधायक निधि से पौने 2 लाख रुपए देने पर विधायक का आभार जताया। आशा कुमारी ने अपनी विधायक निधि से लाइब्रेरी में किताबों और बैठने के लिए कुर्सियों इत्यादि के लिए 50,000 की राशि और देने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पवन टंडन, परमजीत सिंह, तिलक राज व अनु टंडन आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Content Writer

Vijay