पंजाब पुलिस ने बंद किया रास्ता, हिमाचल की क्रशर इंड्रस्ट्री को नुक्सान

Tuesday, Oct 27, 2020 - 07:50 PM (IST)

मीलवां (राजू): पंजाब-हिमाचल सीमा किनारे हंदवाल व रियाली गांवों के बीच चल रहे हिमाचल के क्रशरों को रोकने के लिए हाजीपुर पुलिस ने नाका लगाकर रास्ता बंद कर दिया है, जिस कारण हिमाचल की क्रशर इंड्रस्ट्री फेल होती जा रही है। हिमाचल के क्रशर मालिक पठानिया ने बताया कि जिस रास्ते को पुलिस ने बंद किया है उस जमीन के रिकार्ड में उनका व पंजाब के एक व्यक्ति का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह रास्ता लंबे समय से चल रहा है जबकि पुलिस ने नाजायज तौर पर इसे बंद कर दिया है। पठानिया ने कहा कि पंजाब व हिमाचल के लोग इसी रास्ते से अपने खेतों से फसलें लेकर आते-जाते हैं। अगर रास्ता बंद ही रहा तो क्रशरों पर काम करने वाले मजदूर व ट्रक चालक बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने जिलाधीश से मांग की है कि इस रास्ते को तुरंत खुलवा दिया जाए ताकि आम जनता व क्रशर इंड्रस्ट्री को परेशानी न झेलनी पड़े।

Kuldeep