परिवहन निदेशक से बदसलूकी पड़ी महंगी, बैरियर से हटाया आरोपी होमगार्ड जवान

Saturday, Mar 16, 2019 - 10:29 PM (IST)

ऊना (विशाल): परिवहन निदेशक से अभद्र व्यवहार करने वाले होमगार्ड जवान को आर.टी.ओ. बैरियर से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच करके कार्रवाई करने के लिए आर.टी.ओ. कार्यालय ने होमगार्ड कार्यालय को पत्र लिखा है। निदेशक जे.एम. पठानिया ने उक्त कार्रवाई को अमल में लाया है। गौरतलब है कि परिवहन निदेशक से चैकिंग के दौरान होमगार्ड जवान ने अभद्रता की थी और काफी देर तक चले इस घटनाक्रम में बैरियर से महज लगभग 200 मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी मैहतपुर से पुलिस टीम ने आने में 30 मिनट का समय लगा दिया था। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही होमगार्ड जवान मौके से खिसक गया था।

एस.पी. ने लाइन हाजिर किए थे 2 पुलिस कर्मी

इसके बाद एस.पी. दिवाकर शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर एक हैड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे। आर.टी.ओ. कार्यालय के सुपरिंटैंडैंट अशोक कुमार ने बताया कि होमगार्ड कार्यालय को पत्र लिखा गया है, जिसमें होमगार्ड जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, वहीं उक्त होमगार्ड जवान को बैरियर से हटा दिया गया है।

Vijay