9वीं कक्षा के प्रश्न पत्रों में गलतियां, HPBOSE की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

Friday, Mar 15, 2019 - 10:10 PM (IST)

रक्कड़ (डोगरा): प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों में आयोजित करवाई जा रही वार्षिक परीक्षाओं के दौरान मुहैया करवाए गए प्रश्न पत्रों में गलतियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि वीरवार को संपन्न हुई आठवीं कक्षा के संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र में अनेकों त्रुटियां पाई गईं थीं। इसी प्रकार गत शुक्रवार को आयोजित हुई नवमी कक्षा के संस्कृत विषय की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में अनेकों गलतियां पाई गई। जहां एक तरफ शिक्षा बोर्ड परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाकर नकल पर अंकुश लगाने के दावे कर रहा है, वहीं प्रश्न पत्रों में इस तरह की कोताही बोर्ड की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है।

अभिभावकों तथा अध्यापकों ने शिक्षा बोर्ड से की ये मांग

इस पर बच्चों के अभिभावकों तथा अध्यापकों ने शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरती जाए तथा संबंधित विषय के अध्यापकों को बच्चों के लिए अतिरिक्त अंक दिए जाने के निर्देश दिए जाएं। इस विषय पर शिक्षा बोर्ड के सचिव हरीश गज्जू ने बताया कि उनके ध्यानार्थ यह मामला आया है तथा इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

Vijay