हामटा की पहाड़ियों में मिला लापता ट्रैकर का बैग, सर्च अभियान जारी

Monday, Apr 16, 2018 - 06:05 PM (IST)

मनाली: सोमवार को हामटा की पहाड़ियों में गुम हुए दिल्ली के ट्रैकर का बैग रैस्क्यू टीम ने हामटा की पहाड़ियों से बरामद कर लिया है। मनाली पुलिस सहित पर्वतारोहण संस्थान के अनुभवी ट्रैकर भी रैस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। जगतसुख और भनारा से भी अनुभवी ट्रैकर सोमदेव शर्मा के नेतृत्व में 40 युवाओं का खोजी दल हामटा की पहाड़ियों में डेरा डाले हुए है। यह दल रविवार रात को भी हामटा की पहाड़ियों में ही रुका रहा और सुबह सर्च अभियान में जुट गया। सोमवार सुबह इस दल ने युवक का बैग खोज निकाला। बैग मिलने से युवक के भी मिलने की उम्मीद जगी है। इससे पहले प्रशासन ने वायु सेना की भी मदद ली और चौपर से रैकी कर युवक को तलाशने का प्रयास किया लेकिन युवक का कोई अता-पता नहीं लग पाया। 


बर्फबारी से प्रभावित हो सकता है सर्च अभियान
सोमदेव शर्मा ने बताया कि उन्होंने हामटा से एक बैग बरामद किया है। खोजी दल हालांकि हामटा की पहाड़ियों में ही डटा हुआ है लेकिन चोटियों पर शुरू हुई बर्फबारी से सर्च अभियान प्रभावित हो सकता है और खोजी दल की भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मनाली के एस.डी.एम. रमन घरसंगी ने बताया कि सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि खोजी दल ने युवक का बैग बरामद कर लिया है। रैस्क्यू टीम का सर्च अभियान जारी है। युवक को तलाशने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Vijay