लापता सेवानिवृत्त JTO का जंगल में मिला शव, फैली सनसनी

Friday, Apr 06, 2018 - 01:13 AM (IST)

भोरंज: उपमंडल की ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा के खतरवाड़ के दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त हुए जे.टी.ओ. का शव बडियाणा के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जे.टी.ओ. पिछले 3 दिन से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाना भोरंज में उसके परिजनों ने दर्ज करवा दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव देवराज संधू पुत्र भागी रथ (59) गांव खतरवाड़ का बताया जा रहा है, जो अभी पिछले ही वर्ष बी.एस.एन.एल. विभाग से जे.टी.ओ. पद से सेवानिवृत्त हुआ था। उसके बेटे मनोज कुमार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में 4 अप्रैल को दर्ज करवाई थी।


3 अप्रैल की सुबह घर से निकला था देवराज
बेटे के अनुसार उसका पिता 3 अप्रैल को सुबह 7 बजे घर से निकल गए थे और फोन पर रात 9 बजे तक बात होती रही और उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ  आ रहा था। जब परिजनों अपने स्तर पर तलाश की तो देवराज कहीं नहीं मिला और फोन स्विच ऑफ  आने पर देवराज के बेटे ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। लापता होने के 3 दिन बाद बडियाणा के जंगल में गहरे नाले में देवराज का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है तथा मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है।

Vijay