7 महीने के बेटे के साथ ससुराल से लापता विवाहिता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 10:15 AM (IST)

नाहन (सतीश): पांवटा साहिब के तहत उत्तराखंड की सीमा से सटे खोदरी माजरी गांव की बेटी पिछले 5 दिनों से अपने 7 महीने के बच्चे के साथ लापता है। लिहाजा परिजनों को चिंता सता रही है। विवाहिता अपने ससुराल से लापता हुई है। चूंकि उसकी शादी गांव जामन खाता तहसील विकासनगर जिला देहरादून में हुई थी, लिहाजा विवाहिता के पिता जवाहर सिंह निवासी खोदरी माजरी ने इस संदर्भ में सहसपुर थाना जिला देहरादून में बेटी की गुमशुदगी की रिपोट दर्ज करवाई है। उसके पिता जवाहर सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि उसकी शादी जामन खाता के रहने वाले विपिन के साथ 13 अप्रैल 2017 को हुई थी। 
PunjabKesari

21 सितंबर 2018 को सुबह 11 बजे उन्हें बेटी के ससुराल से फोन आया कि वह अपनी बेटी को घर ले जाएं। इस पर उन्होंने कहा कि वह खुद ही शीतल को घर छोड़ कर चले जाएं। शिकायत में पिता ने कहा कि अगले दिन सुबह करीब 8 बजे दोबारा बेटी के ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी अपने बेटे विनायक के साथ कही गायब हो गई है। फोन लड़की की मां ने उठाया था। चूंकि इस समय वह घर पर नहीं थे। पिता ने बताया कि जब वह रात को 9 बजे बेटी के ससुराल पहुंचे और उनसे पूछा कि शीतल कहां पर है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। शीतल के मोबाइल नंबर पर भी कई बार फोन किया लेकिन वह नहीं लगा। पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसकी बेटी की तलाश की जाए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News