कुल्लू की अमीषा ने अपने नाम किया Miss Super Model हिमाचल का ताज

Tuesday, Aug 13, 2019 - 04:12 PM (IST)

कुल्लू : कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। ऐसी ही कहावत सच कर दिखाई कुल्लू की बेटी अमीषा ने। जिसने मिस सुपर मॉडल हिमाचल का ताज अपने नाम कर लिया। मनाली में हिमालयन डायमंड एकेडमी द्वारा मिस सुपर मॉडल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्यों की करीब 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार देर शाम तक चली इस प्रतियोगिता का मुकाबला काफी रोचक रहा। इस प्रतीयोगिता में मिस सुपर मॉडल हिमाचल-2019 का ताज कुल्लू की अमीषा शुक्ला के सिर सजा और कुल्लू की ही चेतना फर्स्ट रनरअप और मनाली की रीनू सेकेंड रनरअप चुनी गई।

प्रतियोगिता में मनाली के आकाश डोगरा मिस्टर सुपर मॉडल चुने गए। कुल्लू के विजय कुमार फर्स्ट रनरअप, कुल्लू के ही कार्तिक शर्मा सेकेंड रनरअप रहे। मुंबई के मनुज वालिया और दिल्ली की रेनू नेगी और मिसेज इंडिया रहीं शालू ठाकुर निर्णायक मंडल में शामिल रहे। विजेता मॉडल अमीषा और मिस्टर सुपर मॉडल आकाश डोगरा को मुख्यातिथि बॉलीवुड स्टार संदीप अरोड़ा ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में मिसेज इंडिया की नेशनल हेड जसप्रीत जैस, मोनिका शर्मा और हिमाचल के लोकगायक धीरज शर्मा तथा अनिल सूर्यवंशी विशेष अतिथि थे। हिमालयन डायमंड अकादमी की संस्थापक इंद्रा शर्मा ने कहा कि तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के युवक-युवतियों काफी उल्लास से भाग लिया। समिति की ओर से चयनित बाहरी राज्यों के कुछ प्रतिभागी मनाली नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिता के साथ बेटियों का संरक्षण अकादमी की प्राथमिकता है। जल्द ही अकादमी मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता करवाएगी।

 

 

Edited By

Simpy Khanna