मिस क्वीन हिमाचल : मनाली में 30 सुंदरियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

Wednesday, Nov 15, 2017 - 10:45 PM (IST)

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में पहली बार मिस क्वीन हिमाचल के सिर ताज सजेगा। 18 नवम्बर को मिस क्वीन हिमाचल का ग्रैंड फिनाले होगा। यह आयोजन एलायंस अकादमी कुल्लू द्वारा किया जा रहा है। अकादमी की प्रबंधक एवं कार्यक्रम की संयोजिका सरिता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की युवतियों को एक प्लेटफार्म देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के 8 जिलों में इसके लिए पहले ही ऑडीशन हो चुके हैं, जिनमें 150 से अधिक युवतियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इस ग्रैंड फिनाले के लिए 30 युवतियों का चयन हुआ है और इन्हीं युवतियों के बीच यह प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता टाइटल के आधार पर होगी और सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर का प्रावधान रखा गया है। टॉप 10 में आई प्रतिभागियों को विशेष गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे जबकि मिस क्वीन हिमाचल को गिफ्ट हैंपर के अलावा दुबई की यात्रा अकादमी द्वारा करवाई जाएगी। 

बॉलीवुड की प्रमुख हस्ती परवेज खान रहेंगी मौजूद
इस कार्यक्रम में बड़े स्तर के जहां निर्णायक मंडल के सदस्य आ रहे हैं, वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियां भाग लेने जा रही हैं। कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रमुख हस्ती परवेज खान भी उपस्थित रहेंगे। इसके  अलावा कोलकाता के प्रसिद्ध डिजाइनर गोपाल राय भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मिस क्वीन हिमाचल को लेकर देशभर की युवतियों में काफी क्रेज है। ऑडीशन के समय में ही युवतियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रहा है और उम्मीद है कि मिस क्वीन हिमाचल को यह प्लेटफार्म आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।