जब रात को महिला के ड्यूटी रूम में कोई जोर-जोर से दरवाजे के बाहर लातें मारने लगा

Tuesday, Jul 18, 2017 - 02:24 PM (IST)

मंडी : रत्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात महिला डाक्टर से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महिला डाक्टर ने रत्ती पुलिस थाना में भी शिकायत की है जबकि अपने उच्चाधिकारियों को भी इस बारे सूचित कर दिया है। शिकायत में महिला डाक्टर ने कहा है कि जब वह रात को साढ़े 8 बजे अपने ड्यूटी रूम में थी तो कोई बाहर से जोर-जोर से चिल्लाते हुए दरवाजे को लातें मारने लगा और जब उसने जाली वाले दरवाजे से देखा तो एक व्यक्ति जोकि किसी मरीज के साथ आया हुआ बता रहा था, उसके इस व्यवहार को देखकर वह डर गई और पुलिस के आने पर ही दरवाजा खोला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश कुमार बताया और वहां से खिसक गया।

यहां पर होता हैं 3 कर्मचारियों का स्टाफ
इस संबंध में उन्होंने तत्काल अस्पताल के प्रभारी का काम देख रहे डा. आर.डी. को सूचना दे दी। सोमवार सुबह जब ड्यूटी पर आए स्टाफ  को इस घटना का पता चला तो उन्होंने काम बंद करने का निर्णय लिया लेकिन उसके बाद स्टाफ को समझा दिया गया और काम करना शुरू कर दिया। महिला डाक्टर ने बताया कि रात के समय केवल यहां पर 3 कर्मचारियों का ही स्टाफ  होता है जिसमें एक महिला डाक्टर, एक स्टाफ  नर्स और एक चपड़ासी होता है। महिला डाक्टर ने इस बारे मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन की जिला इकाई को भी सूचित कर दिया है। जोनल अस्पताल मंडी के सी.एम.ओ. डा. देसराज शर्मा ने कहा कि अभी तक लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की जांच की जाएगी। यदि ऐसा है तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।