दलदल में धंसी भैंस, एक घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच रही झूलती (Video)

Thursday, Sep 27, 2018 - 03:56 PM (IST)

ऊना (अमित): कहते हैं कि जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, ये कहावत आज ऊना में भी चरितार्थ होती दिखाई दी। हुआ यूं कि 22 से 24 सितम्बर तक तीन दिन हुई लगातार बारिश से जिले की कई खड्डों और नालों में जलभराव और दलदल के हालात हैं और चंडीगढ़ रोड पर एक पुल के नीचे बनी खड्ड के दलदल में एक भैंस बुरी तरह फंस गई।


हालात ये भी थे कि भैंस दलदल में फंसी हुई थी और जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी। इस मंजर को देखने के भीड़ भी पुल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और हालात देखने के बाद भी संतुष्टि की बात ये रही फायर ब्रिगेड के साहस ने हिम्मत और आस नहीं छोड़ी, जिसका परिणाम ये हुआ कि फायर ब्रिगेड के जवानों ने लगभग एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भैंस की जान बचा ली।


इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी फायर ब्रिगेड की टीम का साथ दिया।


फायर ब्रिगेड के अधिकारीयों का दावा है कि यदि इस बचाव कार्य में दस मिनट की भी देरी हो जाती तो फंसे हुए भैंस की जान भी जा सकती थी।

Ekta