यहां माइनस 5‌ डिग्री तापमान में डाले जाएंगे वोट, मतदाताओं में जबरदस्त जोश

Tuesday, Oct 31, 2017 - 03:10 PM (IST)

केलांग:हिमाचल में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते जहां दुर्गम और दूरस्त क्षेत्र के लोग माइनस 5 डिग्री तापपान में वोट डालेंगे। हिमाचल के कुछ एेसे जिले जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा का पांगी, कांगड़ा का छोटा-बड़ा भंगाल, शिमला का डोडरा क्वार और सिरमौर का हरिपुरधार क्षेत्रों में काफी ठंड पड़ती है। उल्लेखनीय है कि 1998 में पूरे प्रदेश में फरवरी महीने में चुनाव हुए थे लेकिन दुर्गम और दूरस्त क्षेत्रों में जून महीने में मतदान हुआ था। वहीं 2003 में भी फरवरी और जून जबकि 2007 में नवंबर और दिसंबर महीने में वोटिंग हुई थी। दरअसल  2007 में भी लाहौल में 73.08 फीसदी लोगों ने वोट डाले लेकिन प्रदेश की मतदान प्रतिशतता 71.61 थी। रिटर्निगिं अधिकारी एवं एसडीएम केलांग कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि जिला के कई रिहायशी इलाकों में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे चला गया है।

इस बार 325 से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे
लाहौल स्पीति के हिक्किम में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है। यह क्षेत्र 15 हजार फीट (4572 मीटर) की ऊंचाई पर बसा हुआ है। इस मतदान केंद्र में इस बार 325 से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। यहां अकसर रात का तापमान माइनस 5 डिग्री के आसपास रहता है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी लोग मतदान करते है।  2012 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में 73.51 फीसदी मतदान हुआ जबकि लाहौल जिले में 75.68 और किन्नौर में 74.16 फीसदी मतदान हुआ। इन दिनों लाहौल स्पीति में 3 डिग्री से कम तापमान चल रहा है।