खनन करने वालों को एक लाख 80 हजार का जुर्माना

Friday, Sep 21, 2018 - 04:39 PM (IST)

 

टाहलीवाल : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू से सटी स्वां नदी में बुधवार को पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रालियों व जे.सी.बी. मशीनों का चालान कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने 8 ट्रैक्टर-ट्रालियों व जे.सी.बी. मशीनों को नियमों को ताक पर रखकर स्वां नदी में खनन करने के लिए 1,80,000 रुपए जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट द्वारा प्रति वाहन 20,000 रुपए की राशि जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं।

दोबारा अवैध खनन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर डी.एस.पी. हरोली कुलविंदर सिंह ने सिविल वर्दी में बाथू से सटी स्वां नदी में जे.सी.बी. मशीन सहित 8 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया था। जे.सी.बी. सहित 9 वाहनों को कोर्ट द्वारा 1,80,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल ने मामले की पुष्टि की है। 
 

 

kirti