सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग, नाबालिग को ऐसे मिली दर्दनाक मौत (Video)

Saturday, Jun 23, 2018 - 05:45 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक और घर का चिराग बुझ गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को सोलन के डमरोग रोड पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी पर 2 युवक सवार थे, जिसमें एक की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी चालक को हल्की चोटें आईं हैं। मृतक की पहचान मृदुल उर्फ मनु के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृदुल अपने दोस्त को लेकर अपनी नानी से मिलने के लिए गांव जा रहा था लेकिन अचानक मोड़ पर स्कूटी का चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी जिसकी वजह से पीछे बैठे मृदुल गहरी चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों स्कूटी सवार नाबालिग थे जो डी.ए.वी. स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे ।


हादसे के बारे लोगों से पूछताछ में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। यह दुर्घटना कैसे हुई इस बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों युवक नाबालिग हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay