मिंजर मेले में दुकानों को हटाने का दौर शुरू, व्यापारियों में रोष

Wednesday, Aug 09, 2017 - 03:47 PM (IST)

चंबा (विपुल): मिंजर मेले के दौरान चंबा के चौगान में लगाई गई दुकानों को हटाने का दौर शुरू हो गया है। जिससे दूर दराज से आए व्यापारी काफी निराश दिख रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि पहले तो मिंजर मेले में दुकानों को लगाने के लिए संशय था फिर मेला भी इस बार जल्द समाप्त किया जा रहा है जिससे व्यापारियों को काफी घाटा पड़ रहा है।  


दुकानों के व्यापारी काफी निराश​​​​​​​

बता दें कि मेले को इस बार 8 अगस्त से ही समाप्त किया जा रहा है जिससे दुकानों के व्यापारी काफी निराश हैं। व्यापारियों का कहना है कि पहले तो एक दुकान के उनसे 40-40 हजार रुपए लिए गए हैं और ऊपर से मेले को इस बार पहले ही बंद किया गया है। इस पर मेले के दौरान हुई बारिश से उनका सामान भी नहीं बिका है। जिससे उन्हें चौतरफा घाटा उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उनका पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। उन्हें उनकी दुकानों को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं। व्यापारियों ने इस दौरान जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन उनको हितों को देखते हुए 10 अगस्त तक मेले को चलने दें।