झंडी का रंग पसंद करने में शामिल रहे मुकेश अग्निहोत्री, अब अपना रहे दोहरा रवैया : वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 11:53 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। बुधवार को बंगाणा में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विधायकों को झंडी देने का फैसला सभी विधायकों की मौजूदगी में हुआ था, जिसमें नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तथा विधायक राकेश सिंघा सहित सभी विधायक उपस्थित रहे। बैठक में किसी भी विधायक ने झंडी पर विरोध नहीं किया बल्कि नेता विपक्ष ने स्वयं झंडी का रंग भी पसंद किया था।

मंत्री ने कहा कि नेता विपक्ष की इस दोगली राजनीति से वह हैरान हैं। कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी झंडी देने के लिए धन्यवाद किया है तो फिर नेता विपक्ष किस आधार पर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी को जबरदस्ती झंडी नहीं देने जा रही, जिसे नहीं चाहिए वह न ले। मंत्री ने कहा कि इस दोहरी भाषा के चलते ही देश की राजनीति में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस में पोस्टर फाड़ व कालिख पोत युद्ध चल रहा है। अभी तो सैमीफाइनल के बाद ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का यह हाल है लेकिन फाइनल आते-आते कांग्रेस को परवाणु जैसे कई घमासान देखने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News