पंचायत चुनावों को लेकर भ्रांतियां फैला रहा विपक्ष : वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:35 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर व प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के अतिरिक्त अन्य कांग्रेसी नेता हमेशा की वास्तविक स्थिति से परे भ्रम में रहते हैं और संगठन व प्रदेश की जनता को भी रखते हैं और इन दोनों की स्थिति ऐसी है कि इनके पार्टी के नेता ही इनको कोई तवज्जो नहीं देते हैं। यही कारण है कि इनके नेता इनके कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं। पंचायती राज मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर विपक्षी दल द्वारा कई प्रकार के भ्रम जनता में फैलाए जा रहे हैं जबकि सरकार ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि पंचायती राज संस्था के चुनाव समय पर ही करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों की ओर से आए सुझावों पर प्रतिक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों के पुनर्गठन के मामले सामने आए हैं उसके लिए सरकार एक्ट के मुताबिक ही प्रक्रिया अपना रखी है। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी विभाग ने भी 31 दिसम्बर से पहले अपना कार्य पूरा करने की बात कही है। इन सब बातों को देखते हुए सरकार गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग अपना कार्य कर रहा है ताकि प्रदेश में तय समय के भीतर पंचायती राज संस्था के चुनाव करवाए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News