Chamba: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों और लोगों के साथ बैठकर सड़कों के विवाद हल करें PWD अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 06:41 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): जिला मुख्यालय चम्बा में लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नगर परिषद चम्बा व डल्हौजी तथा लोक निर्माण मंडल डल्हौजी से संबंधित कार्यों व योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाबार्ड, सीआरएफ तथा पीएमजीएसवाई से संबंधित सड़क परियोजनाओं के लिए उपलब्ध बजट को तय समय सीमा में शत-प्रतिशत खर्च करें।

नई सड़कों के आरंभ में भूमि मालिकों के नाम लिखें अधिकारी
विक्रमादित्य सिंह निर्देश दिए कि विभाग द्वारा बनाई जाने वाली नई सड़कों के आरंभ में सभी भूमि मालिकों के नाम लिखे जाएं तथा उनसे सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग को भूमि देने बारे अपील की जाए, ताकि भविष्य में भूमि मालिकों के कारण विभाग को सड़क निर्माण में कोई असुविधा न हो। विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुविधा से वंचित कम आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष पहल की जाए। इसके अलावा सड़कों से संबंधित भूमि विवादों को स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिल-बैठकर हल करने का प्रयास किया जाए।

सड़क व भवन निर्माण के लिए 130.29 करोड़ का बजट, अब तक खर्च हुए 79.40 करोड़
बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अवगत करवाते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के डल्हौजी सर्कल में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सड़क व भवन से संबंधित कार्यों के लिए 130 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपए का बजट आबंटित किया गया है, जिसमें से 31 जनवरी, 2025 तक 79 करोड़ 40 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। राज्य विकास योजना के अंतर्गत 105 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपए का बजट आबंटित किया गया है, जिसमें से 31 जनवरी, 2025 तक 64 करोड़ 22 लाख 57 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीआरएफ के तहत 17 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए आबंटित किए गए हैं, जिनमें से 12 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 70 लाख 88 हजार रुपए आबंटित किए गए हैं, जिनमें से 2 करोड़ 52 लाख 16 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1, 2 व 3 के अंतर्गत 388 कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 355 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 33 कार्य अभी शेष हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 31 डीपीआर बनाना शुरू की गई हैं, जिसमें उपमंडल भरमौर की 12, डल्हौजी की 1, चम्बा की 8, चुवाड़ी की 3, सलूणी की 2 तथा किलाड़ की 5 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।

नवम्बर 2025 तक पूरा होगा सिंहुता-लाहड़ू सड़क का कार्य
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सिंहुता-लाहड़ू सड़क का कार्य नवम्बर 2025 तक तथा सरोथा नाला पुल का कार्य मार्च, 2025 पूरा कर दिया जाएगा। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने नगर परिषद चम्बा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र का एक लैंड पूल डाटा तैयार किया जाए, ताकि भविष्य में विकास योजनाओं को लागू करते समय भूमि की उपलब्धता की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके अलावा नगर परिषद शहर व आसपास के इलाकों में पार्किंग व सामुदायिक भवन के निर्माण को प्राथमिकता दें।

नगर परिषद की बकाया राशि के लिए वन टाइम सैटलमैंट का करें प्रयास
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नगर परिषद चम्बा की किराया से संबंधित बकाया राशि की रिकवरी के लिए वन टाइम सैटलमैंट के लिए प्रयास किया जाए। इसके अलावा स्थानीय कारीगरों तथा स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए शहर के भीतर एक विशेष आऊटलैट बनाई जाए, ताकि उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकें।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में नगर परिषद की आमदनी व खर्च के अलावा मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना, साेलिड वेस्ट मैनेजमैंट, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा ट्रेड लाइसैंस फीस इत्यादि के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डीसी मुकेश रेप्सवाल ने विक्रमादित्य सिंह का लोक निर्माण विभाग तथा शहरी विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कार्यों के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, सदर विधायक चम्बा नीरज नैय्यर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशवंत खन्ना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, अमित भरमौरी, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया, डीसी मुकेश रेप्सवाल, एसपी अभिषेक यादव, एसी टू डीसी पीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता चम्बा दिनेश कुमार, सलूणी कुमुद उपाध्याय, डल्हौजी अतुल शर्मा, चुवाड़ी नरेंद्र चौधरी, भरमौर भाल चंद, नगर परिषद चम्बा के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार व डल्हौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News