सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त से मिले उद्योग मंत्री, हिमाचल की ये तीन चीजें की भेंट

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 10:15 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ने वीरवार को सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ  से भेंट की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कौशल विकास कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की और सिंगापुर के तकनीकी शिक्षा संस्थान में आयोजित कार्यशाला के बारे में भी जानकारी दी। विक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं के कौशल विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में उच्चायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए उपलब्ध अवसरों की भी जानकारी दी।

उच्चायुक्त को भेंट की हिमाचली टोपी, शॉल और कांगड़ा चाय

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में धर्मशाला में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें विश्वभर के निवेशकों ने गहरी रुचि दिखाई। उच्चायुक्त ने जनकल्याण और विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए हिमाचल सरकार की सराहना की। उद्योग मंत्री ने जावेद अशरफ  को हिमाचली टोपी, शॉल और कांगड़ा चाय भी भेंट की। विधायक राकेश जम्वाल, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक रोहन चन्द ठाकुर और निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News