ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की 11 पंचायतों के कार्यकर्ताओं से बैठक, जानिए क्या दिए आदेश

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 12:00 AM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के अंतर्गत आंजभोज क्षेत्र के 11 पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक बैठक की। बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारियां करने के लिए कमर कसने का आदेश दिया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं को कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं। सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ता हर घर-घर जाकर लोगों को बताएं ताकि लोगों को पता चल सके कि सरकार ने उनके लिए कितनी लाभकारी योजनाएं चलाई हैं।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आंजभोज क्षेत्र में उपतहसील बनाने के लिए वह हर यथासंभव प्रयास करेंगे। बता दें कि ऊर्जा मंत्री  ने जिला परिषद चुनाव के समय क्षेत्र के लोगों से वायदा किया था कि अगर लोग यहां से भाजपा का जिला परिषद उम्मीदवार जिताते हैं तो वे क्षेत्र के लोगों को उपतहसील का तोहफा देंगे। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे इस बात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जो कहा है उसे वह जरूर पूरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News