ऊर्जा मंत्री ने घृत बाहती चाहंग महासभा के ज्ञान भवन का किया शिलान्यास

Sunday, Jun 12, 2022 - 09:24 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को गौंदपुर में घृत बाहती चाहंग महासभा के ज्ञान भवन का शिलान्यास किया। यह भवन लगभग 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि घृत बाहती चाहंग समाज के अधिकतर लोग खेतीबाड़ी से जुड़े हैं। उन्होंने सभी को नकदी फसलें उगाने का सुझाव दिया। सभा के पदाधिकारियों को क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महासभा के लिए प्रति माह ऐच्छिक निधि से 11000 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भवन के अंतर्गत आने वाली लगभग 200 मीटर सड़क को जल्द पक्का किया जाएगा तथा साथ लगती खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान भवन के साथ लगभग 15 लाख रुपए की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने महासभा को 151000 रुपए देने की घोषणा भी की। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को 11000 तथा महिला मंडलों को 21000 रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा ऊर्जा मंत्री व अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष महासभा नंदलाल, पूर्व विधायक फतेह सिंह महरालू, सचिव ओबीसी मोर्चा सुभाष चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भजन चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब राहुल चौधरी, चरणजीत चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड राजा राम लखेरू, प्रधान गोरखुवाला सुरेखा चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay