मंत्री सरवीन ने किया भारी बारिश व भू-स्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ित परिवाराें काे बांटी राहत

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 05:53 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूराे): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने भारी बारिश के कारण शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए वीरवार को प्रभावित क्षेत्रों शाहपुर, बोह, खड़ी बही तथा करेरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोह मे भू-स्खलन से अपने परिवार के सदस्यों को खो चुके परिवारों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं जताईं। उन्होंने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं तथा उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से हरसम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
PunjabKesari, Minister Sarveen Chaudhary Image

इस दौरान सरवीन चौधरी ने 9 प्रभावित परिवारों को 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि बतौर मदद दी। इसके अतिरिक्त 8 परिवारों को राशन किट, बैड, बर्तन, गैस कनैक्शन तथा रोजमर्रा प्रयोग करने का सामान वितरित किया। उन्होंने शाहपुर अस्पताल में 4 परिवारों को कम्बल तथा 3 परिवारों को 30 हज़ार रुपए की राशि वितरित की।
PunjabKesari, Affected People and Minister Image

मंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश में नुक्सान हुआ है। कांगड़ा जिले में भी बारिश से कई जगहों पर भारी नुक्सान पहुंचा है। हिमाचल सरकार जनता की हरसंभव सहायता के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त परियोजनाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी का समाना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र नुक्सान की रिपोर्ट देने को कहा ताकि प्रभावितों की यथाशीघ्र सहायता की जा सके।
PunjabKesari, Affected People and Minister Image
 
इस माैके पर एसडीएम मोरारी लाल, मुख्य अभियंता(लोनिवि) मदन मिन्हास, अधिशासी अभियंता(लोनिवि) इन्द्र सिंह उत्तम व विजय शर्मा, नायब तहसीलदार फकीर चंद, सुरिंदर, कानूनगो अक्षय, टेक चंद, पटवारी अरनेश, एडवोकेट दीपक अवस्थी, पार्षद शुभम ठाकुर, प्रधान रूलेहड़ आशा देवी, पूर्व प्रधान बोह त्रिशला, बीडीसी अश्विनी, प्रधान भनाला सुषमा, सदस्य सुमन, प्रधान करेरी सुषमा देवी, उपप्रधान राहुल कुमार, सर्मिस्था देवी, अनिल महाजन, गगन, काकू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।
PunjabKesari, Affected People and Minister Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News