पॉली ब्रिक्स बनाने वाले बच्चों से मिले मंत्री रामलाल मारकंडा, बोले-हमारी आने वाली पीढ़ी पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक

Friday, May 06, 2022 - 10:01 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): पॉली ब्रिक्स बनाने वाले बच्चों से मिलने तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा स्पीति के लिंगटी गांव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीनों भाई-बहनों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक है। स्पीति जैसे जनजातीय क्षेत्र के बच्चे प्लास्टिक के रैपर से पॉली ब्रिक्स बना रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। इन बच्चों का पॉली ब्रिक्स बनाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ है, लोग इनके काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मैंने प्रशासन को आदेश दिया है कि इन बच्चों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी और अपील की है कि स्पीति के अन्य बच्चे भी इसी तर्ज पर पॉली ब्रिक्स बनाएं। फिर इन पॉली ब्रिक्स को खंड विकास कार्यालय में जमा करवाएं।

उन्होंने कहा कि इन पॉली ब्रिक्स का इस्तेमाल डंगा लगाने में किया जा रहा है। किब्बर के युवक मंडल ने पॉली ब्रिक्स से बैंच बनाए हैं। उन्होंने कहा कि स्पीति के युवा समाज को नई दिशा दे रहे हैं, मैं सभी को बधाई देता हूं। लिंगटी में पॉली ब्रिक्स बनाने वाले बच्चों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लिंगटी में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले तेंजिन छोडा, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले थिल्ले पालमो और छेरिंग पालमो शामिल हैं। डाॅ. रामलाल मारकंडा ने बच्चों के पिता तेंजिन लामा की सराहना की। इन बच्चों ने संदेश देते हुए कहा कि कूड़ा खुले में न फैंकें। इस तरह की बोतल में कूड़े को एकत्रित करें। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay