जनमंच में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुनी जनता की समस्याएं

Sunday, Feb 14, 2021 - 03:31 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : प्रदेश सरकार की जनमंच योजना के तहत जिला ऊना में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के किन्नू में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनी, इस दौरान विधायक बलबीर चौधरी, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी और 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने मुख्यातिथि के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकतर समस्यायों का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष समस्यायों को जल्द से जल्द के निपटाने के निर्देश दिए गए। वहीं राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जनता की समस्यायों का समाधान घर पर द्वार पर करने के लिए ही जयराम सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम शुरू किये है। 

रविवार को जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के किन्नू में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने जनमंच में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों सहित ज़िले के अन्य हिस्सों से आये लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में विधायक बलबीर चौधरी, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और डीसी ऊना राघव शर्मा भी मौजूद थे, जबकि ज़िले के 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी जनमंच में उपस्थित रहे। जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई जिसका मुख्यातिथि ने अवलोकन किया। वहीं जनमंच के दौरान दर्जनों शिकायतें मुख्यातिथि के पास पहुंची, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने समस्यायों को ध्यानपूर्वक सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकतर समस्यायों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि अन्य लंबित समस्यायों को संबंधित विभागों द्वारा तय समय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पहले जनता को अपनी समस्याएं लेकर सरकार के पास जाना पड़ता था लेकिन जयराम सरकार लोगों के दुःख दर्द को समझते हुए सरकार को जनता के बीच पहुंचाने की पहल जनमंच के माध्यम से की है।  
 

Content Writer

prashant sharma