गोबिंद सागर झील में समाए ऐतिहासिक मंदिरों की 1400 करोड़ में होगी पुनर्स्थापना : राजेंद्र गर्ग

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 12:14 AM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर जिले के रौड़ा सैक्टर में हिमाचल दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री राजेंद्र गर्ग ने तिरंगा फहराया व पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मार्चपास्ट की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पुराने बिलासपुर शहर के गोबिंद सागर झील में समा चुके मंदिरों को बाहर निकाल कर शहर में अन्यत्र स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। यह मंदिर 1400 से 1500 साल पुराने हैं। इन मंदिरों की स्थापना शहर में अन्यत्र करने से यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटकों का आना-जाना प्रतिवर्ष होगा जिससे जहां बिलासपुर की आॢथकी में उन्नति होगी, वहीं बिलासपुर यानी पुरानी कहलूर रियासत की समृद्धि व वैभवशाली संस्कृति को भी पूरा विश्व जान सकेगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News