कृषि मंत्री ने किया ऊना सब्जी मंडी का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Sunday, Feb 04, 2018 - 04:01 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने ऊना जिला का एकदिवसीय दौरा किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री ने सबसे पहले ऊना की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और वहां के आकार को लेकर अधिकारियों को सब्जी मंडी के विस्तारीकरण की रुपरेखा तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए।


इस मौके पर कृषि मंत्री ने सब्जी मंडी में साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों की क्लास भी लगाई। इसके बाद कृषि मंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव भदसाली में बन रही नई मंडी का भी जायजा लिया और अधिकारियों को काम में गति लाने के निर्देश दिए। वहीं भवन में अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने विभाग की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। पत्रकारों से बात करते हुए मार्कंडेय ने कहा कि ऊना की मंडी का विस्तार किया जाएगा तथा सर्वे के आधार पर ही प्रदेश में नई सब्जी मंडियां खोलने की योजना बनाई जाएगी।