शीतकालीन राजधानी के बाद बाली ने धर्मशाला के लिए रखी यह मांग

Friday, Jan 20, 2017 - 11:24 AM (IST)

धर्मशाला : सरकार से नदारत चल रहे परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने मुख्यमंत्री द्वारा धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जल्द मुलाकात करेंगे या उन्हें चिट्ठी लिख कर मांग करेंगे कि इस फैसले को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा कदम है। इसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को होगा। इसको तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आधारभूत ढांचा तैयार है, जिसमें मंत्रियों से लेकर सभी अधिकारियों के बैठने के लिए सचिवालय है।

धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा
उन्होंने कहा कि जनता कई वर्षों से अपेक्षा कर रहे थे, जो कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पूरी हो गई है। अधिकारियों को निर्देश देकर बुलाया जाए तथा यहां से संपूर्ण तरीके से सचिवालय चलाया जाए। उन्होंने कहा कि शिमला वैसे भी क्षेत्रफल कम होता जा रहा है, जिसके चलते भी यह कदम उठाना जरुरी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह की ओर से धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाए जाने की घोषणा के बाद परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने सरकार को अपने बयान से एक बार फिर दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार के सभी मंत्री और सचिव फरवरी का पूरा माह धर्मशालामें बैठें और इसकी घोषणा 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कर देनी चाहिए।