सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया दंगल का शुभारंभ, युवाओं को दिया ये संदेश

Sunday, Jun 17, 2018 - 07:49 PM (IST)

अर्की: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि युवाओं को अपने पारंपरिक खेलों में महारत हासिल करनी चाहिए। ये बात उन्होंने रविवार को ग्राम पंचायत धुन्दन में बाबा दिगम्बर पुरी अखाड़ा में आयोजित दंगल के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, गीता, बबीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी समय दें। अर्की विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जा रहा है और विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को शीघ्र हल किया जाएगा।


पी.एच.सी. धुंदन में दूर होगी चिकित्सकों की कमी
इस मौके पर उन्होंने चमाकड़ी वार्ड में महिला मंडल भवन के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने, धुन्दन में सार्वजनिक शौचालय व शमशानघाट का निर्माण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंदन में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सचिव रत्न सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष बाबु राम, महासचिव देवेन्द्र शर्मा, पंचायत प्रधान प्रेम चन्द, अमर सिंह, ओम प्रकाश, मदन मोहन, योगेश गौतम, त्रिलोक ठाकुर, नरेन्द्र हांडा, जयनंद शर्मा, राकेश गौतम व इन्द्र पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Vijay