जनमंच में तल्ख स्वर में बोले उद्योग मंत्री, 2 दिन की सुर्खियों के लिए न करो बीपीएल मुक्त पंचायतें

Sunday, Nov 21, 2021 - 08:14 PM (IST)

ऊना (विशाल): सुर्खियों में आने के लिए पंचायतों को जबरन बीपीएल मुक्त करने का काम कुछ पंचायतें कर रही हैं, जोकि सही नहीं है। सुर्खियों में आना और कुछ दिन की वाहवाही लूटना सही नहीं है। पात्र गरीबों के नाम बीपीएल की श्रेणी से काटना सही नहीं है। गरीबों की मदद की जानी चाहिए, न कि 2 दिन की सुर्खियों में आने के लिए नाम काटे जाने चाहिए। यह बड़ी टिप्पणी उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुबारिकपुर चौक में आयोजित हुए जनमंच में एक बीपीएल कार्ड काटने की शिकायत सामने आने के बाद मंच से की।
बनेहड़ा अप्पर की रजनी देवी जनमंच में शिकायत लेकर पहुंची थी कि उसका नाम बीपीएल सूची से काट दिया गया है।

पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा ने जवाब दिया कि उनका अकेली का नहीं बल्कि गांव में सर्वसम्मति से 56 नाम काटे गए हैं। रजनी का पति उद्योग में काम करता है और वेतन पाता है, जिसके चलते यह बीपीएल सूची के नियम पूरे नहीं कर रहे हैं। इसके चलते नाम काटा गया है। इस पर रजनी ने जवाब दिया कि पति फैक्टरी में काम करता है लेकिन हमारे पास न जमीन है और न ही अपना मकान है तो क्या ऐसे में हम अमीर हैं? उसके बाद कैबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर ने बीपीएल मुक्त करने के बारे में उपरोक्त बात कही। इसके बाद एसडीएम गगरेट को पूरा मामला स्वयं देखने के निर्देश दिए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay