मान खड्ड में खनन माफिया बेखौफ, खड्ड के आसपास बनाईं डंपिंग साइटें

Sunday, Oct 07, 2018 - 03:45 PM (IST)

नादौन: कश्मीर के साथ मान खड्ड में आजकल अवैध खनन जोरों से चला हुआ है और ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग की इसको कानों कान खबर नहीं है। मान खड््ड के आसपास कई लोगों ने रेत-बजरी को डंप करना भी शुरू कर दिया है और हजारों टन रेत-बजरी मान खड्ड के आसपास डंपिंग साइटें बनाकर रखा हुआ है। खनन माफिया सुबह ही खड्डों की ओर कूच कर जाते हैं और 10 बजे तक खूब धड़ल्ले से खनन करते हैं, जब तक विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचते हैं तब तक लाखों रुपए का चूना सरकार को लगा चुके होते हैं। खनन माफिया को प्रशासन का जरा भी खौफ  नहीं है। खड्डों में अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे खनन से लोगों की हजारों कनाल जमीन भूमि कटाव की वजह से बंजर हो गई है। खड्डों में बनी पेयजल योजनाएं भी अवैध और अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे खनन की वजह से प्रभावित हो रही हंै। गर्मियों में लोगों को पीने के पानी की समस्या भी साल दर साल विकराल रूप धारण करती जा रही है।

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग अवैध खनन में जुटे
लोगों का कहना है कि कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग इस तरह के अवैध खनन में जुटे हैं और बरसात में खड्डों में आए रेत-बजरी को डंप करने में जुटे हैं और आने वाले समय में यह लोग मनमर्जी के दामों पर लोगों को रेत-बजरी बेचेंगे। विभाग यदि दौरा करें तो मान खड्ड में ऐसी कई डंपिंग साइट हैं उन्हें मौके पर मिल सकती हैं। विभाग और जिला प्रशासन द्वारा खनन माफिया पर कार्रवाई न होने से लोगों में भी गहरा रोष व्याप्त है। इस मामले पर खनन अधिकारी हरि सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों पर विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा डंपिंग साइटों का पता चलते ही उन्हें जब्त किया जाएगा, अवैध करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Vijay