खनन माफिया ने बदल दी स्वां खड्ड की सूरत, JCB मशीनें मचा रही तबाही

Monday, Apr 02, 2018 - 02:37 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिला में अवैध खनन ने स्वां खड्ड की सूरत बदल दी है। कहने को तो यहां खनन लीज दी गई है लेकिन लीज नियम यहां तार-तार हो रहे हैं। सबसे अधिक तबाही बसाल क्षेत्र में हो रही है। इससे नदी के तटीकरण को भी खतरा पैदा हो रहा है। पूरी स्वा नदी में जेसीबी मशीनें खनन में लगी हैं। नियमों के तहत कोई भी मशीन खनन में नहीं लगाई जा सकती है। सोमवार को इस क्षेत्र का दौरा करने पर तबाही साफ देखने को मिली।


झलेरा पुल से बसाल की तरफ खड्ड और नदी को पूरी तरफ से तबाह कर दिया गया है। बड़े-बड़े तालाब-कुएं यहां बना दिए गए हैं। हर रोज सैकड़ों ट्रक-टिप्पर यहां रेत के जेसीबी मशीनों से भरे जा रहे हैं। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी कूलभूषण शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में लीज है, यदि नियमों की अवहेलना हुई तो कारवाई में लाई जाएगी। 


 

Ekta